बुधवार, अगस्त 20, 2008

बापू

हे बापू
जीवन भर सत्य की राह चले
जब छोड़ा जीवन तो कहा हे राम
क्या यह शब्द असत्य कहे
आज तुम्हारे चेलो ने
राम पर प्रशन चिन्ह लगा दिया
बापू
वोह दिन भी दूर नहीं
तुम्हारा बलिदान व्यर्थ जायेगा
तुम्हे भी किस्से कहानियो का पात्र बताया जायेगा
राजघाट पर व्यर्थ घेरे हो जगहे
वहां पर पर्यटको के लिए होटल बनाया जायेगा
छोटी धोती पहेंते थे इसलिए सेंसर लगाया जाएगा
तुम्हारा कुछ बचेगा तो बस एक शब्द गाँधी
क्योंकी बही तो सत्ता सुख दिलायगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा