मोमबत्ती तो जल कर बुझ गई
तनी मुट्ठी तो अब खुल गई
बहुत आग थी दिलो में उस समय
समय के साथ वह राख हो गई
दामिनी थी या वह अनामिका
वह लड़ी और बहादुरी से मर गई
अपने पीछे वह छोड़ गई एक सवाल
कब तक लड़की ऐसे ही मरेगी