शुक्रवार, अक्तूबर 15, 2010

आज मेरे पापा जी का जन्मदिन है .

आज मेरे पापा जी का जन्मदिन है . मेरे पापा जी ने अपने परिश्रम से उन उचाईयों को छुआ है जो हरेक के लिए आसान नहीं . अपने पिता के बारे में  लिखना बहुत कठिन है लेकिन उनके बारे में लिखूंगा जरूर . कुछ पुरानी यादे ताज़ा कर रहा हूँ .



परिश्रम और  संघर्ष  से आज यहाँ तक पहुचे आज मेरे पापा जी एक विश्राम मयी जीवन व्यतीत कर रहे है . आज जो हम है उन्ही की वजह से है आज के ख़ास दिन पापा जी के पैसे से उन्ही को यह तोहफा हमने दिया है :-)

22 टिप्‍पणियां:

  1. बाबूजी को सादर प्रणाम और जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  2. बाबुजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरा आदर सहित प्रणाम
    जन्मदिन की बधाईयां

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहतरीन पोस्ट .आभार !

    बाबुजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

    महाष्टमी की बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  5. श्रीमान राजवीर सिंह जी को बधाई. ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और स्वस्थ तथा प्रसन्नचित रखे..

    जवाब देंहटाएं
  6. आदर्णिया बाबुजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं , आप सब कॊ भी बधाई,

    जवाब देंहटाएं
  7. बाबू जी को नमन और चरण स्पर्श जन्म दिवस पर..हमारे लिए आशीष ले लेना धीरु भाई..आप पर ड्यू रहेगा.

    जवाब देंहटाएं
  8. पापाजी को जन्मदिन की बधाईयां और मंगलकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर उपहार बाबुजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बहुत शुभकामनाएं. जन्मदिन की भी और मोटर कार की भी...

    जवाब देंहटाएं
  11. पिता के प्रति सम्मान की उम्दा मिशाल ....शानदार ...जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें आपके पापा जी को ....

    जवाब देंहटाएं
  12. babbu ji ko janamdin kee hardhik badhai aur car to lajawab hai, yeh LINEA EMOTION hai kiya

    जवाब देंहटाएं
  13. आपके पापाजी को जन्मदिवस की अनेक शुभ कामनाएं । उन्हे ऐसे ही बच्चों का स्नेह मिलता रहै वे सुखी रहें निरोगी रहें ।

    जवाब देंहटाएं
  14. जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  15. बाबु जी को बरेली के बच्चे की ओर से जन्म दी शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  16. बाबुजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ...
    देरी से आने की क्षमा .....

    जवाब देंहटाएं
  17. देर से ही सही, पिताजी को मेरी और से जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा