शुक्रवार, जून 06, 2014

मेरा कृष्ण मुझ से रूठ गया

मै
अर्जुन
गांडीव की प्रत्यंचा
खीचना भूल गया
क्योकि
मेरा
कृष्ण
मुझसे से रूठ गया
कलयुग के आरम्भ में
अत्याचार के विरुद्ध
पांचजन्य का गर्जन
गीता का ज्ञान
कृष्ण का आदेश
सर्वोपरि था
वर्तमान में
परिवार का मोह
माया का मारीच
प्राथमिकता  हो गया
मैं
अर्जुन
अपने कृष्ण
को भूल गया
और मेरा कृष्ण
मुझसे रूठ गया