कोरोना से मुलाकात
सोशल डिस्टेंस मैंटेन रखते हुए आज कोरोना से मुलाकात की और दरखास्त की महाराज अब तो पीछा छोड़ो।
कोरोना बोला अबे तुझे बहुत परेशानी है मुझसे। मुझे तो लोग एक उत्सव की तरह एंजॉय कर रहे है घर घर पकवान बन रहे है मैं भी सोशल मीडिया फॉलो करता हूँ।
मैने कहा हूजूर आप भरे पेट वालो को देख रहे हो उन भूखे लाचार लोगो की भी सोचो
कोरोना हँसा और बोला अबे तूने कहीं भूख देखी मैं भी न्यूज चैनल देखता हूँ वहाँ सिर्फ मेरी बातें है या हिन्दू मुसलमान है या मरी हुई चुहिया को गोबर सूंघा कर जिंदा कर फिर मारने की कोशिश चल रही है। कोरिया चीन की बात हो रही है। तुझे कहीं भूख की खबर दिखी। अबे बेबकूफ मत बना मेरी आड़ में तुम लोग अपनी अपनी कमियां छुपा रहे हो।
मैने कहा हुजूर बड़े लोगो की नाराजगी हम जैसे लोगो पर क्यो उतार रहे हो।
कोरोना एक बार जोर से हँसा फिर एक बार और जोर से हँसा और बोला बड़े लोगो से नाराज होकर मरना है क्या मुझे।