मंगलवार, नवंबर 18, 2008

हो सके तो याद कर लो आज रानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिन है


रानी लक्ष्मीबाई --- बुंदेलों हर बोलो के मुहं हमने सुनी कहानी थी ,

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी ।
आज इसी वीरांगना का जन्म हुआ । जिसने अपनी हुंकार से अंग्रेजों को लोहे के चने चब्बा दिए । आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली रानी लक्ष्मी बाई को शत शत नमन ।
आओ उन को भी याद कर लिया करे जिनके बलिदान से हम आज आजाद है ।
शहीद को भूल गए तो हम भी याद नही रखे जायेंगे ।

7 टिप्‍पणियां:

  1. रानी लक्ष्मी बाई को शत-शत नमन

    जवाब देंहटाएं
  2. मेने शायद दुसरी या तीसरी कक्षा मै यह कविता पढी थी आज तक मुंह जुबानी याद है,
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. Rani lakshmibai ji ko shat shat naman--
    yaad dilane ke liye dhnywaad.sach bhuul hi gaye they.

    जवाब देंहटाएं
  4. रानी लक्ष्मी बाई को शत-शत नमन

    जवाब देंहटाएं
  5. "khub ldee mardani vo to jhanse wale rani thee.... sach kha... uss mahan veerangna ko humara bhee pranaam"

    regards

    जवाब देंहटाएं
  6. महारानी लक्ष्मीबाई
    हिन्दुस्तान की शान हैँ !
    उनकी वीरता को
    आनेवाला युग सदा
    याद रखेगा
    नमन !
    स्नेह,
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा