बुधवार, सितंबर 01, 2010

आतंक कलर ब्लाइंड होता है

आधा अगस्त अस्त व्यस्त रहा मेरा . अब गाडी पटरी पर लग रही है . अभी बे कार हूँ क्योकि अपनी तो कार चोरी हो चुकी है और बिना क्लेम मिले नई कार सोचना अपने से मज़ाक करना ही है . खैर जब वह  दिन ना रहे तो रहेंगे यह भी नहीं .

बहुत दिनों से ब्लॉग से भी दूर रहा . नोयडा के एक अस्पताल में १० दिन तीमारदारी में रहा जहां इन्टरनेट सुबिधा नहीं थी और शायद जो थी वह सिर्फ विदेशी मरीजों को ही उपलव्ध थी . कोई बात नहीं हम को तो सदियों से आदत है इस तरह के दुर्व्यवहार की . इन १५ दिनों में हालात जैसे भी हो कई समाचार पढ़कर देखकर लिखने का मन करता था . लेकिन मजबूर था . फिर भी दो चार विषय पर दो चार लेने तो लिख ही सकता हूँ .....

१- सांसदों का वेतन भत्ते बेहताशा बड़ा दिए गए . मज़ा आ गया .............. अब कोई गरीब नहीं रहेगा सांसद लेकिन जिन सांसदों ने उसका विरोध किया उन्ही सांसदों की खबर सुनने को आतुर हूँ उन्होंने बढोतरी को ठुकरा दिया . शायद बड़ी बिंदी वाली बहन जी या उनके देवर समान साथी जल्द घोषणा करे . पर मुझे मालूम है आती हुई लक्ष्मी ठुकराता कौन है .

२- भगवा आतंक का हौआ मचा दिया चिदम्बर ने थोड़ी देर को नक्सल ,कश्मीर को भुलावे में तो डाल ही दिया . अब पढ़े लिखे जो कहें वह सही ........पर मैं जानता हूँ यदि भगवा में थोड़े आतंक की कीटाणु होते तो हरा काला सफ़ेद कही ना होता . क्योकि सबसे पहले सदियों से भगवा ही तो था . वैसे आतंक कलर ब्लाइंड होता है यह सब जानते है . और आज सबसे ज्यादा तो आतंक रंग बिरंगा है पट्टियों वाला  जिसके किनारे पर कई तारे जड़े है .

३- आखिर  यमुना की बाढ़ ऐसा लगा जैसे हथिनी कुंड से छोड़ा गया पानी सिर्फ  दिल्ली को ही डुबोयेगा . टी वी पर समाचार चैनल देखकर तो ऐसा ही लगा .यमुना का सफ़र जो इलहाबाद तक   है सिर्फ दिल्ली तक  ही महसूस   हो रहा था इन्हें . बिलकुल कूप मंडूक है हमारे चौथे खम्बे वाले . वैसे अगर आपको बाढ़ देखनी हो तो हमारे यहाँ आइये हजारो बीघा जमीन डूबी हुई है . जिसमे ४० बीघा मेरी भी है .

शेष शुभ अब नियमियतिता बनी रहे यही कामना है किशन कन्हैया से

13 टिप्‍पणियां:

  1. सांसदो का वेतन बढा दिया. अब यह जानवरो का चारा खाना खाना छोड देगे?शहीदो के कफ़न बेच कर पेट नही भरेगे? या फ़िर इस देश के गरीबो के खुन पसीने की कमाई को स्विस के बेंको मै डालना छोड देगे?
    ्बहुत सुंदर लिखा आप ने, धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. "कर्मण्ये वाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन्!"
    --
    योगीराज श्री कृष्ण जी के जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  3. धीरूभाई,
    आपकी तरह मैं भी इन दिनों लगातार ब्लागजगत से दूर हूं और अभी कई हफ्तों तक यही क्रम रहनेवाला है।
    आपकी कार चोरी चली गई जानकर बुरा लगा। जाहिर है आप दुखी हैं इसीलिए। जल्दी ही नई भी आ जाएगी, हम दुआ करते हैं, आप ज्यादा दिन बेकार नहीं रहनेवाले।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपके कटाक्ष हमेशा अच्छे लगते है.. कार का क्या है... आएगी.. जायेगी.. टेक केयर...

    (वैसे जिस दिन मेंरी चोरी तब पता चलेगा..)

    जवाब देंहटाएं
  5. आपका पुनः स्वागत है। हम उत्सुक हैं सुनने को।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत खूब धीरू जी ... सच कहा अगर भगवा में आतांकी कीड़ा होता तो ये बात कहने बावों के विरुढ़ फतवा जारी हो गया होता और आज वो माफियाँ माँगते फिरते दिखाई देते ..... कैसे कैसे नेता हैं इस देश के ....

    आपकी श्री कृष्ण का जनम दिन मुबारक हो ....

    जवाब देंहटाएं
  7. dhiru bhaayi aapki vythaa suni ishvr aapko kaar dekr turnt bekaari se bchaaye or heshaa aapko intrnet sevaa se judaa rkhe aapko aapke prijnon doston ko svsth rkhe or rozgaar aesaa ho ke blog likh kr hmen pdhaate rhen tb bhi khub ghr ke khrchon shit sbhi ke khrche chlte rhen taaki hmen aapki pyaari pyaari miti mithi baate pdhne ko lagaatar milti rhen bs khuda se is rmzaanul mumaark ke dinon men or shrikrishnjnmashtmi ke avsr pr yhi duaa he. akhtar khan akela kota rajsthan

    जवाब देंहटाएं
  8. भारत से हिन्दुओं के मिटने तक जारी रहेगा..

    जवाब देंहटाएं
  9. ापकी कार चोरी होने के लिये अफ्सोस है मै भी कई दिन से ब्लाग जगत से दूर थी। लगभद्ग 6 महीने से नियमित नही रही आगे देखती हूँ। धन्यवाद और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  10. मेरे ब्लॉगर साथी धीरू सिंह जी को गुफ्तगू परिवार की और से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाये और बधाई कभी समय निकाल कर मेरी गुफ्तगू में ही शामिल हो तो अच्छा लगेगा.
    www.gooftgu.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  11. जन्म दिन की ढेर सारी बधाई। नया वर्ष नई कार और स्वजनों का ढेर सारा प्यार दिलाए। हार्दिक शुभकामना।

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा