शनिवार, अप्रैल 04, 2009

हां मै हूँ सब ब्लागर पर भारी

बड़े बड़े ब्लोगर बहुत हलके पड़ेंगेसमीर लाल जी जैसे भी मेरे पासन नहीबहुत दिनों से यह बात दिल मे दबाये था लेकिन ब्लोगों मे लगे फोटो देख देख कर मुझ से राह नही जा रहा हैरोज़ रोज़ का चक्कर अब खत्म करना ही पड़ेगा ।

मेरा चेलेंज है सभी ब्लोगरो को सब मेरे सामने कमजोर है कोई नही ठहरेगा मेरी टक्कर पर चाहे वह नम्बर हो
या रोज़ ब्लॉग लिखता हो या १०० टिप्पणी प्राप्त करता हो या लिखता हो या दुनिया भर मे उसके सैकडो फालोवर हो

क्यौकि मैं हूँ सिर्फ़ और सिर्फ़ मात्र १६० किलो का । कोई है जो मुझे टक्कर दे सके इस हिन्दी ब्लॉग की दुनिया मे , हो कोई तो सामने आए ।


38 टिप्‍पणियां:

  1. आपके चैलेन्ज को देखकर लगता है अब वजन नापो प्रतियोगिता आयोजित करना पड़ेगी . सरे ब्लागरो को इकठ्ठा कर उनका वजन नपवाया जायेगा जो वजनदार होगा वह सबके सामने आ जायेगा और उसे वजनदार ब्लॉगर की उपाधि से नवाजा जायेगा . हा हा हा
    वाह धीरू जी आनंद आ गया . धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  2. भैया जी, मैं भी हूँ, ना मानो तो प्रोफाईल में फोटो देख लो!

    जवाब देंहटाएं
  3. आपके बगैर चढ़े ही मशीन 100 दिखा रही होगी

    जवाब देंहटाएं
  4. अभी देखते हैं...क्या पता कोई और आ जाए:)

    जवाब देंहटाएं
  5. ye aap kya kah rehe hai ... aap turant prabhav se apja wajan kam kare... ye khushi ki baat kadaapi nahi ho sakti... aap swasth rahe yahi kaamna karta hun...

    arsh

    जवाब देंहटाएं
  6. जा कौन सी बात भई? सबूत न दिखाओगे तौ हम न मानंगे भय्या. धरम कांटे या ताल की रसीद-वसीद लगाओ तौ कोई बात बने

    जवाब देंहटाएं
  7. भाई आपको डा.रूपेश श्रीवास्तव की मुफ़्त आयुर्वेदिक सलाह की जरूरत है

    जवाब देंहटाएं
  8. इस मामले में हम तो पीछे रहना ही मुनासिब समझते है ! और आपके लिए भी न.वन बने रहने के लिए हमारे पास शुभकामनाये नहीं है क्योंकि हम आपको इतना भारी नहीं देखना चाहते !

    जवाब देंहटाएं
  9. भई हम तो आपके सामने टिकते ही नही हैं।

    जवाब देंहटाएं
  10. हमे अपने साठ किलो के जिस्म से कोई शिकायत नहीं है। ...और आपको मुल्क की बादशाहत अता करते हैं हम...शर्त यही है कि वज़न साठ किलो कम करना पड़ेगा।
    इत्ता वजन अच्छा नहीं होता...अब समझ में आया राज़ कि ब्लाग पर फोटू काहे नहीं चस्पा किये हैं...

    जवाब देंहटाएं
  11. इस मामले में आपसे परास्‍त होकर जी खुश हुआ।

    जवाब देंहटाएं
  12. लैपटॉप ( या डेस्कटॉप हो तो भी चलेगा ) पर खडे़ होकर देखा ? :)

    जवाब देंहटाएं
  13. वजन का पहिले सबूत दिखाया जाये। फ़ोटॊ लगाया जाये इसके बाद वजन कम किया जाये!

    जवाब देंहटाएं
  14. इस मुगालते में मत रहो मियां

    मैं तो मशीन को सिर्फ दिखाता हूं हाथ

    तो वो बतलाती है दो सौ साठ

    पूरा चढ़ जाऊं तो गजब ढा जाता है

    मशीन की फिक्र कर मन मसोस कर रह जाता हूं

    वैसे आप और भारी बनें

    हम आपके आभारी रहेंगे

    और आभार देना लेने से

    सदा हजार गुना होता है भारी

    जवाब देंहटाएं
  15. टिप्‍पणी जो लगाई थी

    खो गई

    कौन बतलाएगा

    कहां सो गई

    जवाब देंहटाएं
  16. जोर लगाते रहे सब मिल कर रात सारी,
    पर अकेले धीरू भाई पड़ गये सब पर भारी।

    जवाब देंहटाएं
  17. सच में, पहले फोटो/रसीद दिखायें। तब मानें दावा।

    जवाब देंहटाएं
  18. सभी की तरह मैं भी आपका फोटू देखना चाहूंगा। नहीं तो ब्लागराधिराज की पद्वी अदनान सामी को दे डालूंगा!
    (आपका "इश्टाइल" बहुत पसंद आया। समीर जी को कुछ खाने की जरूरत है)

    जवाब देंहटाएं
  19. आपकी फोटो देख कर नहीं लगता............समीर ji के चित्र से तो लगता है............जार प्रमाण तो दीजिये

    जवाब देंहटाएं
  20. baap re.. kahan aap aur kahan ham.. mushkil se 65 kg weight jamaye huye hain ham.. ;)

    जवाब देंहटाएं
  21. lijiye ham bhee aapke bhaar ke neeche dab aa gaye aur ab aapke peechhe peechhe chalte hue aapko follow karenge. theek rahegaa na.

    जवाब देंहटाएं
  22. मैं १६० किलो ५० ग्राम का. अभी-अभी रेलवे प्लेटफोर्म की मशीन ने बताया है. ..और मशीन पर मैं अकेले ही चढ़ा था. आ जाओ मैदान में:)

    जवाब देंहटाएं
  23. हां भाई मैं हूं आपसे टक्‍कर लेने वाला क्‍योंकि आप हो 360 किलो के तो मैं भी हूं दो मन का हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  24. अरे भाई क्यो गलत फ़ेहमी पाल रखी है, समीर भाई के लिये तो अभी तक कोई मशीन भी नही बनी वजन तोलने वाली, इसी लिये तो वो दो मशीनो पर खडे हो कर वजन तोलते है, अब दोनो मशिने ही फ़ुस हो जाये तो हमारे समीर जी की क्या गलती, कभी मिलो उन से फ़िर बताना...
    राम राम जी की

    जवाब देंहटाएं
  25. एक ब्लोग्गेर्स मीट करवा कर सार्वजानिक रूप से पुष्टि की जानी चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  26. आप अपना वजन कहॉं तौलवाते हैं? मैं तो धरम-कॉंटा पर जाकर अपना वजन तौलवाता हूँ:)

    जवाब देंहटाएं
  27. एक बार मशीन की जाँच दुबारा करवा ले । ये खबर खुशी वाली नही है चिन्तित होने वाली बात है ।

    जवाब देंहटाएं
  28. अच्छी चर्चा है ....सबूत तो देना ही होगा

    जवाब देंहटाएं
  29. नहीं जी, कोई नहीं है.. आप महान हैं.. सब ब्लॉगर्स पर भारी हैं.. आपकी हमेशा जय हो.. :)

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा