मंगलवार, सितंबर 16, 2008

सुप्रीम कोर्ट की जय हो .

एक फैसला सुप्रीम कोर्ट का उच्च शिक्षण संस्थान में बी सी की खाली पड़ी सीटो को सामान्य बर्ग से भरी जाय । ५ न्याय धीशो की संविधान पीठ में से ३ न्यायधीशो के द्वारा यह फैसला हुआ । प्रो- इन्द्रसेन की याचिका पर हुआ फैसला आरक्षण नीति को एक नयी दिशा प्रदान करेगा ।



ऐसे कई छेत्र है जहा आरक्षण की हुई जगह खाली है अरक्षित वर्ग के अभ्यर्ति है ही नहीं और सामान्य वर्ग को वहां उनकी नहीं मिल पता था । आज एक रौशनी की किरण दिखाई दी है सामान्य वर्ग के होनहारों के लिए

1 टिप्पणी:

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा