आख़िर हम अपने बच्चो को क्या बनाना चाहते है ?उनसे हमारी क्या उम्मीदे है ?क्या अच्छे स्कूल ,महँगी फीस , सभी सुविधाए बच्चो को मेघावी बना सकती है ?
आज के माँ-बाप अपने बच्चो को बिल गेट्स बनाना चाहते मतलब अकल भी रखे और पैसा भी । कितने बिल गेट्स आज तक पैदा हुय ? यह दौड़ हमें कहाँ ले जायेगी । न जाने कितनी यामिनी अपनी जान की बाज़ी लगाय्गी अपने माँ -बाप के अरमानो को पूरा करने के लिए ..........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आप बताये क्या मैने ठीक लिखा