रविवार, दिसंबर 14, 2008

आइये इधर आइये , आपका ध्यान किधर है अच्छा वाला ब्लॉग इधर है

आइये आइये आइये इधर आइये , आपका ध्यान किधर है अच्छा वाला ब्लॉग इधर है पढिये पढिये जो लिखा है जैसा लिखा है आपका ही फायदा है । हमारा ब्लॉग वोह सब देगा जिसका आपको इन्तजार रहता है ।

यह है तो हमारा प्रचार लेकिन आपके फायदे है हज़ार । कैसे ? अब आप आही गए है तो मै अपना सीक्रेट बताता हूँ कई महीने का तजुर्बा आप को सुनाता हूँ । शर्त है बस एक आप यह किसी को ना बताएँगे ना ही जो मैं आपको सुना रहा हूँ उसका कोई अर्थ लगायेंगे । क्योकि अर्थ का अनर्थ हो गया तो मुझे महंगा पड़ जायेगा मुझे मेरी बिरादरी से तनखैया कर दिया जायेगा । इसलिए मेरे पेट पर लात न पड़ने पाए कान इधर लाइए हम आपको फायदे गिनाएं ।

फायदा नम्बर १ - आप हमारे ब्लॉग पर एक बार आयेंगे हम आपके ब्लॉग पर कई बार आयेंगे ।

२ - आप हमें एक टिप्पणी करेंगे हम आपको नाम बदल बदल कर कई टिप्पणी करेंगे

३ - आप हमें एक बार पसंद करेंगे हम कई बार आपको पसंद करेंगे ।

४- हम कई ब्लागों से तारतम्य रखते है आपको बहुत जल्दी मशहूर कर सकते है ।

५ - आप हमारे हम आपके फालोवर बन जायेंगे ट्रेफिक देख कर कई ब्लोगेर अपने आप आयेंगे

और भी बहुत है मेरे पिटारे में समय समय पर आपको बताएँगे कुछ दिनों के बाद आप हमारे मुरीद हो जायेंगे और आप यह सब अजमा कर अपने मुरीद बनायेंगे बाकी लोग आपके पीछे पीछे आयेंगे ।

23 टिप्‍पणियां:

  1. वाह बहोत ही खूब लिखा है

    अर्श

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब ! हम तो पहले से ही आपके मुरीद है !

    जवाब देंहटाएं
  3. इन उदार शर्तों पर कौन रीझेगा!

    जवाब देंहटाएं
  4. humko kuch dino kaa intzaar nahi hum to abhi se murid ho gaye janab ke.....
    hamare darvaar mei bhi aapka swagat hai....


    अक्षय-मन

    जवाब देंहटाएं
  5. ऐखिए , आपकी आवाज से खींचे चले आएं । बहुत अच्‍छा लगा आपके ब्‍लाग पर आकर।

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  7. बा -मुलाहिजा होशियार !!! खबरदार!!!
    अब सारे ब्लॉगर कल से चोला बदल बदल कर प्राइमरी के मास्टर का पीछा करेंगे!!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  8. हम आपके ब्लॉग पर आ गए, देखिये
    अब हमें आने का फायदा दिलवाइये .

    धन्यवाद, इस प्रविष्टि के लिए .

    जवाब देंहटाएं
  9. कुछ दिनो बाद क्यो हम तो तत्काल आपके मुरीद हो गये है भैया।गज़ब लिखा है,छा गये,गर जमूरे की वेकेंसी बने तो हमारा भी खयाल रखियेगा।

    जवाब देंहटाएं
  10. अच्छी मार्केटिंग है.. मजा आया..

    जवाब देंहटाएं
  11. बस! शर्त ये है कि किसी को न बताएं और...अगर बता भी दिया तो इस रैडर के साथ कि उससे कहें कि वह किसी को न बताएं -:)

    जवाब देंहटाएं
  12. आज भैंस ने सीधे-सीधे दूध में मलाई दे डाली है क्या ? वैसे धीरू बच्चा धीरे -धीरे ही बोल दे ,कोई [ताऊ] सुन न ले !!!

    जवाब देंहटाएं
  13. लिखो धीरू भाई .....वही सब है....बाकी ईमानदारी से कहने की आदत तो आपके पास है ही

    जवाब देंहटाएं
  14. सब फ्री में है क्या .................?

    राजीव

    जवाब देंहटाएं
  15. अब आपके फ़ोलोवर बन गये । आपका मुरीद, चिट्ठा जगत पहले से ही है । हम कहां पिछे रहेगें ।

    जवाब देंहटाएं
  16. हाँजी, साब जी... सुनते हैं जी, हम भी कुछ गुनते हैं जी... आपने ब्लॉग-दुनिया की हकीकत बतायी, और हम हैं के सर धुनते हैं जी...!!!

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा