शुक्रवार, दिसंबर 05, 2008

क्यों जब भगवा बिग्रेड पर कोई संकट आता है तभी कोई आतंकी घटना घट जाती है

यह मजाक है या कुछ और लेकिन बात मे से बात तो निकली है और बात फैलेगी ही ।


एक सवाल

क्यों जब भगवा बिग्रेड पर कोई संकट आता है तभी कोई आतंकी घटना घट जाती है


  1. ताबूत घोटाला जब चरम पर था तभी संसद पर हमला हो गया ।

  2. भगवा सरकार फेल हो रही थी यो कारगिल हो गया ।

  3. चार राज्यों में कमजोर हालत थी तभी मुंबई पर हमला हो गया ।

एक इतेफाक है और यह इतेफाक क्या सोचने को मजबूर कर रहा है , लेकिन यह सही नहीं है , है बिलकुल गलत लेकिन किस किस की जबान पकडेंगे ।


इस जबान के चक्कर मे राम का वनवास हुआ , और सीता को बाद मे घर निकाला ।


क्या अजाब गज़ब है यह सब आये सोचे और चर्चा करे

4 टिप्‍पणियां:

  1. भगवा ब्रिगेड का इन हमलों से क्या लेना देना | अब इस मुटभेड को फर्जी तो कह नही सकते क्योकि सब कुछ जनता और टी वी केमरों के सामने हुआ तो क्या करें, झेंप भी तो मिटानी है छद्म धर्मनिरपेक्षतावादियों को, तो यह अफवाह ही सही | बकवास करने में भी क्या जाता है |

    जवाब देंहटाएं
  2. कोन है इन हमलो के पीछे??? एक दिन सच्चाई तो समाने आ ही जायेगी,
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. इसको इस तरह देखने से कुछ नहीं होगा . हमको ये देखने कि जरुरत है कि मुल क्या है ?

    देखे मेरा भी ब्लाग

    http://unicodehindi.blogspot.com

    या

    www.ucohindi.co.nr
    पर

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा