शनिवार, दिसंबर 27, 2008

२००९आपके लिए मंगलमय होगा ही होगा।

लो जी २००८ जा रहा है । २००९ आ रहा है .२००९ का साल आपके लिए मंगलमय होगा ही होगा। क्यों ? नही समझे चुनाव का साल है भाई चुनाव का साल ।

२००९ की पहली तिमाही पर आपके घरो मे बड़े बड़े नेताओं की फौज हाथ जोड़े खडे होगी । आप ही आप दिखेंगे इस बीच आपके यहाँ दुर्भाग्य से कोई गमी हो गई चाहे कोई पालतू जानवर की हो बड़े बड़े नेता आपके यहाँ मातमपुर्सी को आयेंगे । लोकतंत्र मे आपके लिए यही कुछ पल है जिस का आप आनंद उठा सकते है इसलिए २००९ आपको मंगलमय होगा ही ।

आप इस उत्सव का आनंद उठाये क्योकि पाँच साल बाद यह उत्सव आया है ।

11 टिप्‍पणियां:

  1. आप सही फरमा रहे है ये समय आते ही वोटो की भीख मांगने आ जायेंगे . बरसती मेढक है समय आने पर तरतर टर्र करने लगते है ..

    जवाब देंहटाएं
  2. यही तो मज़े हैं लोग-तंत्र के इस लोकतंत्र में:)

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सही कहा आपने....२००९ आपके लिए भी मंगलमय हो।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर,क्या सुंदर कहा आप ने.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  5. सही कहा धीरू सिंह जी . धन्यवाद .
    अच्छा खींचते हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  6. इंतजार है चुनाव और चुनावी जीवों का!

    जवाब देंहटाएं
  7. बिल्कुल सही लिखा आपने.
    कामना करता हूं कि नववर्ष सबके लिए खुशियां ओर खुशहाली लेकर आए.

    जवाब देंहटाएं
  8. जब तक चुनाव के साल में नागरिक मलाई खाते रहेंगे, अगले चार साल तक चक्की पीसते रहेंगे- हां, दांत भी...तो, जागो वोटर, जागो।

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा