सोमवार, दिसंबर 15, 2008

रोटी क्या है ?

एक सवाल जो मेरे को आज आंदोलित कर रहा है की -

रोटी क्या है ?

सवाल तो छोटा सा है मैं तो मानता हूँ रोटी पेट भरने की चीज़ है । आपके जेहन में कुछ जबाब घुमे होंगे आइये अनुभव बताए रोटी क्या है ।

12 टिप्‍पणियां:

  1. पेट खाली होने पर पेट भरने की चीज है और पेट भरा होने पर खेलने की।
    आप को कूटनीति आती हो तो यह हथियार भी है।

    जवाब देंहटाएं
  2. रुपया ही रोटी है और रोज़ी भी, जो घर के बगल में रहती है हर किसी के अलग-2 नाम से!

    जवाब देंहटाएं
  3. पेट खाली होने पर पेट भरने की चीज है और पेट भरा होने पर खेलने की।
    आप को कूटनीति आती हो तो यह हथियार भी है।

    ज्ञानदत्त जी की इस बात से में भी सहमत हूँ |

    जवाब देंहटाएं
  4. ROTI WAH HAI JISKI KEEMAT WAHI JANTA HAI JISKE PASS NAHI HOTI. JISKE PASS HOTI HAI WAH USE JHUTHAN SAMAJH KAR BAHAR BHEE DAL DETA HAI. ROTI WAH HAI JO DIN ME KAI BAR CHAHIYE, NAHI MILTI TO INSAN KEE FITRAT KO BADAL SAKTI HAI.ROTI NE BADE BADE SURMAYON KA DEEMAG BADAL DIYA. NARAYAN NARAAYN

    जवाब देंहटाएं
  5. "रोटी हर इन्सान की एक जरूरत है जिसके लिए वो दिन रात मेहनत करता है , जिन्हें रोटी नसीब हो जाती है उनके लिए जरूरत, और जिन्हें नही होती उनके लिए जिन्दगी ....जैसे गरीब की आंख का आंसू ..."
    regards

    जवाब देंहटाएं
  6. "जिन्हें रोटी नसीब हो जाती है उनके लिए जरूरत, और जिन्हें नही होती उनके लिए जिन्दगी"...

    सीमा जी की इस बात से में भी सहमत हूँ |

    राजीव

    जवाब देंहटाएं
  7. कुछ के लिये ज़िंदगी है,कुछ के लिये व्यापार है और कुछ के लिये तो हथियार भी।

    जवाब देंहटाएं
  8. रोटी, पोस्ट लिखने का विशय भी है..

    जवाब देंहटाएं
  9. roti...ek paheeya hai.isee ki dhoori par duniya chal rahi hai...sab ke pet bhare hongey to koi kaam karega kya??

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा