भारत में दो धर्म है , दो जाति है । एक अमीर और एक गरीब ।
यही दो तरह के लोग है जो एक त्यौहार को दो तरीको से मानते है । अहा या आह
अहा दिवाली
एक तरफ दिवाली के लिए चिंता है की सजावट कैसी हो , कपडे नए कहाँ से खरीदे जाए ,मिठाइयां और पकवान कितने तरह का हो , पटाखे कितने रूपये के लाये जाए , गिफ्ट महंगे कहाँ मिलेंगे और जुआ खेलने कहा जाए ।
आह दिवाली
दूसरी और भी दिवाली के लिए चिंता है कि खील -खिलोने कहाँ से आये ,बच्चो के नए कपडे कैसे आये , कुछ तो पकवान बन जाए , एक दो पटाखे तो घर ले आये जिससे बच्चो का मन बहल जाए। कहीं से तो थोड़े रूपये मिल जाए जिससे बच्चो के चहेरे पर दिवाली के दिन तो ख़ुशी दिख जाए ।
खैर त्यौहार तो मनआएंगे चाहे अहा दिवाली हो या आह दिवाली
आप सब को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये
{त्यौहार पर यह लेख लिखने का एक कारण था कि आज सुबह ही एक आदमी काम मांगने आया कोई भी काम करने को तय्यार था क्योंकि उसे अपने बच्चो के लिए दिवाली का सामान खरीदना था । और वह अभी मेरे खेत में काम कर रहा है । }
धीरु भाई बहुत खुब कहा आप ने
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें
भारत में दो धर्म है , दो जाति है । एक अमीर और एक गरीब...
जवाब देंहटाएंये बात समझ आ जाए तो दुनिया ही सुधर जाए।
यहाँ अमेरिका में भी क्रिसमस जैसे त्योहारों पर एकाध लोग "बच्चों के उपहार खरीदने के लिए काम चाहिए" की तख्ती लिए बर्फ और अंधड़ के बीच नज़र आ जाते हैं. आप खुशकिस्मत हैं कि काम दे सके और वह मजदूर खुशकिस्मत है कि काम पा सका. बरेली देखे हुए एक साल हो गया. आपको और सभी बरेलीवालों को दीपावली पर्व और नए संवत्सर के लिए बधाई!
जवाब देंहटाएंबहुत सही कहना है आपका। दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंदिपावली की शूभकामनाऎं!!
जवाब देंहटाएंशूभ दिपावली!!
- कुन्नू सिंह
एसएमएस मिला। आपको भी खूब-खूब बधाई, शुभकामनाएं दीपावली की।
जवाब देंहटाएंएसएमएस मिला। आपको भी खूब-खूब बधाई, शुभकामनाएं दीपावली की।
जवाब देंहटाएंहमारे मन का दीप खूब रौशन हो और उजियारा सारे जगत में फ़ैल जाए इसी कामना के साथ दीपावली की आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंहमारे मन का दीप खूब रौशन हो और उजियारा सारे जगत में फ़ैल जाए इसी कामना के साथ दीपावली की आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएं