शनिवार, जनवरी 31, 2009

बसंत पंचमी -वीर हकीकत राय बलिदान दिवस

बसंत पंचमी के पावन पर्व पर माँ सरस्वती की क्रपा हम सब पर बनी रहे ।

बसंत ऋतु का आगमन अपने आप ही प्रक्रति आपको महसूस करा देती है खेतो मे पीली पीली सरसों और हरे गेहूं का सामंजस्य एक कलाकार के द्वारा उकेरी हुई कलाक्रति की भाति ह्रदय को प्रफुल्लित करता है । बसंत पंचमी के दिन नए कार्यो की शरुआत हो जाती है प्राचीन समय मे बच्चो की पढाईआज से ही शुरू होती थी तख्ती पूजी जाती थी ।

बसंत एक महोत्सव है उल्लास का माह है , लेकिन बसंत पंचमी एक वीर बालक का बलिदान दिवस भी है आईये उसे भी याद करे ।

हकीकत राय नाम का बालक था धर्म परायण और वीर । मुगल का राज़ था । एक मदरसे मे पढता था वह वीर बालक , एक दिन साथ के कुछ मुस्लिम बच्चे उसे चिडाने के लिए हिंदू देवी देवताओ को गाली देने लगे उस सहनशील बालक ने कहा अगर यह सब मैं बीबी फातिमा के लिए कहू तो तुम्हे कैसा लगेगा। इतना सुन कर हल्ला मच गया की हकीकत ने गाली दी ,बात बड़ी काजी तक पहुची फ़ैसला सुनाया गया इस्लाम स्वीकार कर लो या मरो . उस बालक ने कहा मैंने गलत नही कहा मैं इस्लाम नही स्वीकार करूँगा ।

और बसंत पंचमी के दिन ही उस वीर हकीक़त राय को कत्ल कर दिया गया । वह शहीद हो गया। उसने बलिदान कर दिया लेकिन धर्म से डिगा नही . आज वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस है हो सके तो बहादुर बालक की वीरता को याद करे ।

14 टिप्‍पणियां:

  1. वीर हकीकत राय को मेरा नमन !

    धीरू सिंह जी आपने हकीकत राय को याद करके हमें भी याद कराया ! आभार !

    जवाब देंहटाएं
  2. वीर हकीकत राय को हमारी श्रद्धांजलि. सही कहा आज विभिन्न प्रान्तों में सरस्वती पूज का आयोजन होता है. बंगाल का तो प्रसिद्द है. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  3. जय हो ऐसे बलिदानियों की। ऐसे ही बलिदानों के कारण हमारा अस्तित्व आज तक कायम है। कायर तो रोज-रोज मरते हैं लेकिन वीर केवल एक बार !

    जवाब देंहटाएं
  4. वीर हकीकत राय को श्रधांजलि के साथ नमन !

    जवाब देंहटाएं
  5. बढ़िया लेख बसंत पर्व की हार्दिक शुभकामना आपको भी

    जवाब देंहटाएं
  6. आपको भी वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  7. हकीकत राय आदर्श हैँ। श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  8. वीर हकीकत राय के विषय में जानकारी देने का आभार एवं नमन.

    जवाब देंहटाएं
  9. जानकारी देने के लिए धन्यवाद। ये वे ही लोग हैं जिनके कारण आज भी हमारा स्वतंत्र अस्तित्व बना हुआ है। हमारा प्रणाम।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  10. bahut achha laga, kam se kam koi to itihaas ki jaankar de raha hai

    जवाब देंहटाएं
  11. आपको बसंत पंचमी की badhai
    mere blog ko bhi padhen
    http://www.som-ras.blogspot.com
    http://www.som-ras.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  12. आज की पीढ़ी और आज के माहौल के लिये जरूरी पोस्ट... साधुवाद स्वीकारें...

    जवाब देंहटाएं
  13. वीर हकीकत राय को नमन, वसंत पंचमी की शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  14. वीर हकीकत राय की कहानी मेने बचपन मै पढी थी, इन्हे मेरा नमन, ओर आप कॊ वसंत पंचमी की शुभकामनाएं!!

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा