सही या ग़लत का फ़ैसला आगे आने वाला समय करेगा। लेकिन हम पाकिस्तान के मुकाबले हर मोर्चे पर पराजित हो रहे है । कूटनीति हमेशा की तरह फेल हो गई । हम सबूत लिए डोल रहे है बिल्कुल उसी तरह जैसे एक गरीब की लड़की से दबंगो ने बलात्कार की कोशिश की और वह गरीब अपनी बेटी के साथ सबूत लिए थाने मे रिपोर्ट के लिए पैरवी कर रहा हो और उसकी कोई सुनवाई न हो ।
मजाक हो रहा है या कहे हमारे सम्मान के साथ खिलबाड़ हो रहा है । हमें अपनों की ही कमजोरी या कहे नपुंसकता का नुकसान उठाना पड़ रहा है । हमारी हालत इतनी तो दयनीय नही थी कि दो कौडी का पाकिस्तान हम पर हमला भी करता है फिर कहता सबूत लाओ फिर कहता है और सबूत लाओ हम सबूत इकट्ठे कर रहे है और भूल गए मुंबई की ताज़ी २०० लाशे , रोज़ कश्मीर पर हमले ।
हम सशक्त भारत, स्वाभिमानी भारत ,गौरवशाली भारत ,शक्तिशाली भारत के अशक्त निवासी अपने भाग्यविधाताओं की कायरता के कारण सारी दुनिया मे मज़ाक के पात्र बनते जा रहे रहे है . हे भगवन यदि आप कहीं हो तो हमारी नही तो न सही लेकिन हमारे भारत की तो लाज बचा लो ।
wakai aapki baat se puri trah se sahamati hai,ye to puri tarah se hamaari kutniti ka majaak hai,sharmindagi bhari baat hai ye ab to ye lag raha hai ek hame har baat usi se sikhani padegi...
जवाब देंहटाएंregards
arsh
भारत कि लाज फिलहाल सोनिया जी के हाथ में है, क्या कहें| यही नियति बन चुकी है| एक कहावत है, "भोंकने वाले कुत्ते काटते नहीं"| ये तो भोंकते भी नहीं, किंकियाते रहते हैं|
जवाब देंहटाएंपहले भगवान को बताएं कौन से वाले भारत की लाज बचाना है ? राज ठाकरे वाले , सोनिया वाले , अमर सिंह वाले , लालू वाले , महबूबा मुफ़्ती वाले या मायावती वाले ....? भगवान कन्फ़्यूज़्ड हैं ,सो मदद को आने में अनलिमिटेड टाइम लग सकता है ।
जवाब देंहटाएंसोनिया जी???? जब देश एक पाकिस्तानी रेस्टारेंट मै काम करने वाली वेटर के हाथो मै होगा तो....टिप के लिये गिडगिडाना तो होगा ही.....
जवाब देंहटाएंअरे!!! TV तो बता रहा है कि भारत की कूत्नीतिक विजय हुयी है.......
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लिखा है, बधाई.
जवाब देंहटाएंकाहे की कूटनीति, अपनी कमजोरी छिपाने का काम नेहरू जी ने बड़ी खूबसूरती से किया पंचशील अपना कर. बन्धु, जब भी नयी पोस्ट लिखें मेरे ब्लाग पर लिन्क अवश्य दे दिया करें.
जवाब देंहटाएंभैया इतनी चिंता काहे करते हो :)
जवाब देंहटाएंNice to see you and your way of thinking and expression aswell, I have followed your instructions,dear Dhiru. wishing you best of luck
जवाब देंहटाएं