आज मुझे ज्ञान प्राप्त हुआ ।
सोना कितना जरुरी है यह ज्ञात हुआ ।
क्योकि सोते समय ही सपने दीखते है ।
और सपने आगे बड़ने की प्रेरणा देते है ।
इसलिए
सोइए खूब सोइए
सपने देखिये
शान्ति के
समृद्धि के
खुशहाली के
लेकिन
सपने हकीक़त मे
सपने ही रहते है
सयाने कहते है
सपने सपने होते है
सबसे पहले तो ये बताएं की आपकी तबियत कैसी है आज-कल?.बहोत ही बढ़िया कविता लिखी है आपने मार्गदर्शन करती हुई ...ढेरो बधाई आपको....
जवाब देंहटाएंअर्श
सपने सपने रहते हों, पर वे एक हकीकत की बुनियाद जरूर डालते हैं।
जवाब देंहटाएंइस देश को स्वप्न दृष्टा लोगों की बहुत जरूरत है।
सपनों को साकार भी किया जा सकता है. आभार.
जवाब देंहटाएंसपने देखने वाले न हो , तो सपनों को साकार कौन करेगा भला ?
जवाब देंहटाएंसपने ही तो जीवन हैं...सपने सच करने को ही मानव जिन्दा रहता है वो सपना चाहे रोटी का हो मकान का कपड़े का...
जवाब देंहटाएंनीरज
सही कहा भाई सपने हकीकत में भी सपने ही होते हैं। आजकल इनकी जरुरत कुछ जादा ही है।
जवाब देंहटाएंयह सपना नहीं है भाई साब !
जवाब देंहटाएंआप हकीकत में बहुत अच्छी कविता लिख बैठे हो !
बधाई हो आप तो कवि हो गए !
सपने देखने का पहला फायदा !
आप अपनी तबीयत का ख्याल रखें. हम सोते हैं और सपने देखते हैं. नमस्ते.
जवाब देंहटाएंठीक कहा आपने.. सपने देखने ही चाहिए.. और देखकर उन्हे पूरा करना चाहिए.. जीवन में लक्ष्य का होना बहुत ज़रूरी है
जवाब देंहटाएंअरे वाह ... बहुत सुंदर बाकी बाते तो सभी ने कह ही दी.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
बहुत सुंदर.धन्यवाद.
जवाब देंहटाएं