सोमवार, सितंबर 20, 2010

मां से बिछडे हुये हो गये १९ साल

माँ 
आज मुझे अपनी माँ से बिछड़े १९ साल हो गए . एक बहुत लंबा अरसा .... मैं उस समय २० साल और १४ दिन का ही था . मेरी बहिन की शादी हो चुकी थी . पिता जी उस समय सांसद थे . एक छोटे  से आपरेशन मे हुई लापरवाही ने  मेरी माँ को मुझ से दूर कर दिया . मेरी माँ मेरे पूरे परिवार की धुरी थी . 






बहुत चाहते हुए भी मैं कुछ नहीं लिख पा रहा हूँ . सच में आज सब कुछ है हमारे पास सिर्फ माँ को छोड़ कर . आज का दिन मेरे लिए सबसे मनहूस दिन है . 

ईश्वर से प्रार्थना है किसी से उसकी माँ ना छीने .

माँ 
तुम प्रेरणा हो 
तुम शक्ति हो 

17 टिप्‍पणियां:

  1. माँ की याद भी प्रेरणामयी होती है, आपको शक्ति मिले।

    जवाब देंहटाएं
  2. ईश्वर ने मां को बनाया ही इतना ममतामयी है कि कोई भी यह दुख नहीं झेलना चाहता पर होनी तो होकर रहती है...उनकी प्रेरणा ही शक्ति है

    जवाब देंहटाएं
  3. माँ को भूलना संभव ही नहीं है मेरे भाई धीरू माँ तो हमेशा साथ रहती है

    जवाब देंहटाएं
  4. मां का स्थान कोई नहीं ले सकता...
    श्रद्धान्जलि....

    जवाब देंहटाएं
  5. किया क्‍या जा सकता है। सृष्टि का नियम ही है, किसी न किसी को तो छिना जाना ही है, बेटा से मां या मां से बेटा।

    मां को श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  6. सच माँ सा दूसरा कोई नहीं...इस दुःख में हम आपके साथ हैं...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  7. मां से बढ़कर कोई नहीं होता, मां हमें हर परिस्थिति में संभाल लेती है ।

    जवाब देंहटाएं
  8. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  9. मां का महत्‍व वही समझ पाते हैं जिनकी मां साथ नहीं होती .. आज के दिन मां की याद आना स्‍वाभाविक है !!

    जवाब देंहटाएं
  10. माँ का आशीर्वाद हमेशा रहता है .... प्रेरणा का स्त्रोत है वो .... शक्ति है ... हमारी भावभीनी श्रधांजलि .....

    जवाब देंहटाएं
  11. वे स्वर्ग से भी आपकी सुख शांति की कामना कर रही होंगी। माँ का स्थान कभी भर सकता है भला

    जवाब देंहटाएं
  12. माँ को भूलना संभव नहीं. मां का स्थान कोई नहीं ले सकता.मां को मेरी श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  13. उनका वरद हस्त हमेशा आप पर है, हमारी तरफ़ से भी माताजी को श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा