नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये
ना ना करते हुए भी २००९ में १०० पोस्ट पूरी हो गयी दरबार की . यह कोई उपलब्धि तो नहीं लेकिन मेरी निरंतरता है . क्योकि मुझ पर ठप्पा लगा है कोई काम मैं लग कर नहीं कर सकता . बहुत से सपने मेरे पिता ने मेरे लिए देखे होंगे लेकिन मैं भी समझता हूँ आज तक मैं खरा उतरा नहीं . साल दर साल हर नए साल पर प्रतिज्ञा करता हूँ कसम खाता हूँ . लेकिन आज तक पहले हफ्ते में ही सारी कसमे खा जाता हूँ और प्रतिज्ञा तो याद भी नहीं रहती .
अबकी भी कुछ सोचा है २०१० के लिए . शायद पहले कि तरह वह ना हो जो आज तक हुआ . आमीन
खैर २०१० की ३१ दिसम्बर को मैं स्वयम विश्लेषण करूंगा और आपको भी बताउंगा . अभी से क्या बताये क्या हमारे दिल में है .
आखिर में एक प्रार्थना २००९ से -
हे २००९ तुम जाते जाते महंगाई ,आतंक को भी अपने साथ ले जाओ .
हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में प्रभावी योगदान के लिए आभार
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिजनों मित्रो को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये...
आमीन ..........
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार को नव वर्ष की मंगल कामनाएँ ........
aameen huzoor , nav varsh mangalmay ho sukhad swastya ke saath...
जवाब देंहटाएंarsh
नव वर्ष आपको और आपके परिवार को मंगलमय हो!
जवाब देंहटाएंनया साल वसीयत लिये है २००९ की। :-(
धीरू भाई एवं परिवार को
जवाब देंहटाएंनये साल पर शुभ कामनाएँ ।
सप्रेम,
अफ़लातून
काश ऐसा हो जाता .. आपको और आपके परिवार के लिए नववर्ष मंगलमय हो !!
जवाब देंहटाएंभगवान से प्रार्थना है कि आपकी प्रार्थना सुनें..
जवाब देंहटाएंआत्मविश्लेषण के रिजल्ट आउट न किये जायें, यही सच्चा आत्मविश्लेषण है..
नव वर्ष की असंख्य मंगलकामनायें
आप की प्रार्थना में आपके साथ.आपको भी नव वर्ष मंगलमय हो.
जवाब देंहटाएंइस सुन्दर रचना के लिए धन्यवाद
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की शुभ कामनाएं
जाने वाले साल की प्रार्थना का क्या फायदा. अगली पोस्ट में २०१० की प्रार्थना रखिये.
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की मंगल कामनाएं!
DHIRU JI ...... NAV VARSH KI SHUBH KAAMNAAYEN .... DERI SE AANE KE LIYE KSHAMA ..... BAHUT SUNDAR RACHNA HAI ...
जवाब देंहटाएं