युवा
युवा
आज चारो तरफ से एक ही आवाज़ आ रही है युवा ही देश को बचा और चला सकते है . इसलिए युवा की परिभाषा और खुद को युवा साबित कराने के लिए युवाचित हरकते कर रहे है अपने ८५ साल के बूढ़े क्षमा करे ८५ साल के जवान युवा नारायण दत्त तिवारी
तो यह कांग्रेस के युवा नेता और ........ और क्या . राहुल बाबा राहुल बाबा तो अभी बच्चे है .
सही कह रहे हैं अब बाकी नेताओं की बारी है युवा बनने की. ऊपर से मुई मीडिया कि तिवारी जी से इस्तीफा ले ही लिया स्यापा कर के.
जवाब देंहटाएंतिवारी जी उस दशा में पहुंच गए हैं कि द्वीप प्रज्ज्वलन के लिए भी उनका ADC उन्हें हाथ पकड कर सहारा देता है। इस से पूर्व भी चरित्रहनन का प्रयास हुआ। अब तो उन्होंने त्यागपत्र भी दे दिया है। आज की पत्रकारिता शायद यही रह गई है - ताक-झांक की :(
जवाब देंहटाएंक्या वे सचरित्र महिलायें थी जो स्टिंग आपरेशन करवा रही थीं ?
जवाब देंहटाएंबात तो आपकी बिल्कुल खरी-खरी हैं ।
जवाब देंहटाएंहमाम में सभी नंगे हैं..
जवाब देंहटाएंउम्र के चश्मे से देखें या न देखें, अगर सत्य है तो वीभत्स है, धिक्कारणीय है..
लेकिन महिलायें भी.. थू
nice
जवाब देंहटाएंकुल मिलाकर सारा प्रकरण निन्दनीय है..
जवाब देंहटाएंन जाने कितना सच, न जाने कितना झूट!!
जवाब देंहटाएंमिडिया मंत्र बस एक है, लूट सके तो लूट.
कोई लूट नहीं है। ये सब अगर झूठ है तो भी पुराना सब सच है। यूं ही कुछ नहीं हो जाया करता।
जवाब देंहटाएंबाप तो तिवारी से भी महान लोगों के होने का दावा किया जा सकता था, एक बेटे ने उन्हें ही क्यों पसंद किया? बदनाम होने का शौक तो किसी को नहीं होता।
इस गन्दे आरोप में कोई सत्यता नही है!
जवाब देंहटाएंbhai dhiru singh aap ne bahut sateek likha hai yahi sach hai lucknow k rajniti k galiyaare mein tiwari ji in kaamo k prasidh rahe hain aur 85 varsh ki aayu mein saare paap janta k saamne aaye hain. kuch log jo unke meli maddadgaar ho sakte vah aayenge agar nispaksh CBI jaanchj kara li jaaye to kaafi paksh aur vipaksh k netaon k naam saamne aayenge .
जवाब देंहटाएंsadar
aapka
suman
समय अपने आप ही सत्य और झूठ का फ़ैसला कर देता है ............
जवाब देंहटाएंनारायण! नारायण!!
जवाब देंहटाएं