कई दिन ऊहापोह ,आलस के बाद कीबोर्ड पर ऊँगली थिरकने लगी बिना विषय लिखने के लिए । इस जाते हुए महीने मे विषय के आभाव मे बहुत कम लिख पाया ।पारिवारिक व्यस्तता या कहू जिम्मेदारी का निर्वाहन समय बहुत तेज़ी से दौड़ता हुआ दिख रहा है । अभी बेटी को हास्टल भेजने की वयस्तता
और एक और बात जो मे अपने अद्रश्य बलोगर परिबार से बाटना चाहता हूँ । मेने एक व्यापार शुरू कर किया आप सब का आशीर्वाद चाहता हूँ । मैंने एक कोल्ड स्टोर लिया है जिसका विधिवत शुभारम्भ हुआ है । किसान हूँ किसानो से सम्बन्भित ही उद्योग लगाने की इच्छा थी जो पूरी हो गई है । कोशिश है किसानो को उधोगपतिओं के शोषण से मुक्ति कुछ हद तक तो मिल सके । वैसे मै शोषित से शोषक तक की भूमिका मे हूँ । प्रयास है शोषक को मिटा कर शोषित को सम्मान दे सकू जिससे कुछ तो मानव होने का धर्म निर्वाह कर सकू ।
बधाई ही ....और शुभकामनाएं भी ....सब कुछ अच्छा हो
जवाब देंहटाएंमेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
हार्दिक शुभ-कामनाएं।
जवाब देंहटाएंईश्वर आपको सफलता दे और आपकी मनोकामना पूरी करे।
आपका प्रयास सफल रहे, इस हेतु शुभकामनाऐं. बिटिया हॉस्टल में व्यस्तित हो जाये और आप अपने दायित्वों का ठीक प्रकार निर्वहन कर पायें, इसलिये भी शुभकामनाऐं...आराम से लिखिये.
जवाब देंहटाएंहमारी शुभकामनाएं।आप का प्रयास सफल रहे।
जवाब देंहटाएंप्रिय धीरू,
जवाब देंहटाएंतुम ने जिन जिन कामों में हाथ लगाया है, ईश्वर करे कि उन सब में आसमान की बुलन्दियों को छू सको!!
प्रभु तुम्हारी हर जरूरत में तुम्हारी मदद करें!!
सस्नेह -- शास्त्री
आपकी सारी जिम्मेदारियां पूरी होने के लिये मंगलकामनायें!
जवाब देंहटाएंआप अपनी सारी जिम्मेदारियां पूरी कर सकेंगे....महा शिव रात्रि की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं..
जवाब देंहटाएंअचानक आपके ब्लॉग पर नज़र गई तो बिटिया के विचार पढ़कर बेहद खुशी हुई... आपकी नन्ही परी एक दिन आपका नाम रोशन करेगी..उसे प्यार और आशीर्वाद.
जवाब देंहटाएं"शोषक को मिटा कर शोषित को सम्मान दे सकूँ" -- आपका यही सदविचार आपको सफलता की ओर ले जाएगा.
कोशिश है किसानो को उधोगपतिओं के शोषण से मुक्ति कुछ हद तक तो मिल सके । धीरू भाई तुम्हारी सोच बहुत अच्छी है, भगवान हर कदम पर तुम्हारी मदद करे, ओर दिन दुनी तरक्की करो.तुम तो बहुत नेक काम करने जा रहे हॊ,फ़िर डर केसा, हम सब की दुआ आप के साथ है
जवाब देंहटाएंआप को बहुत बहुत बधाई! आप का व्यवसाय तरक्की करे!
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई और शुभ कामनाएं
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई हार्दिक शुभ-कामनाएं।
जवाब देंहटाएंईश्वर आपको सफलता दे और आपकी मनोकामना पूरी करे।
Regards
शुभकामना...
जवाब देंहटाएंशुभकामनाऐं.. "शोषक को मिटा कर शोषित को सम्मान दे सकू".. बहुत नेक सोच है.. बनाये रखियेगा.. पुनः शुभकामनाऐं..
जवाब देंहटाएंआप सफल हों. और हमारा दिल कहता है की आप सफलता के शिखर पर होंगे. आमीन.
जवाब देंहटाएंस्वागत है। ढेर सारी शुभकामना।
जवाब देंहटाएंबधाई ही ....और शुभकामनाएं भी
जवाब देंहटाएंआप को बहुत बहुत बधाई! आप का व्यवसाय तरक्की करे!
जवाब देंहटाएंऔर आप हमेशा शोषित को सम्मान देकर उसका भला करे इसी कामना के साथ शुभकामनायें |
बहुत शुभकामनायें मित्र!
जवाब देंहटाएंआपकी बात पढ़ कर अच्छा लगा
जवाब देंहटाएंइतनी नेक सोच के साथ शुरू की गयी चीज हमेशा सफल ही होती है
शुभकामनाएं
बहुत बहुत बधाई हो आपको ...........
जवाब देंहटाएंइश्वर आपको सफलता प्रदान करे आपके मकसद में
आपको बहुत बहुत बधाई हो, आपके धंधे के लिये ढेर सारी शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंआपको बधाई,
जवाब देंहटाएंइश्वर आपके साथ है क्योकि जहाँ अच्छी सोच और भलाई की भावना होती है इश्वर उन्ही के साथ होतें है.
बधाईयां और शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंआमीन.......
जवाब देंहटाएं