आज का दिन याद रहेगा दो हाई प्रोफाइल ब्लोगरो से मुलाक़ात हुई . मेरे शहर में आज दो ब्लोगर आये थे दोनों ब्लॉग क्यों लिखते है किस लिए लिखते है पता नहीं लेकिन वह लिखते है और हम पढ़ते है बिलकुल वैसे ही जैसे हम लिखते है . उन ब्लोगरो में से एक थे ठाकुर अमर सिंह और एक थे स्वामी चिन्मयानन्द .
ठाकुर अमर सिंह अरे वही ठा. अमर सिंह ........ समझ गए होंगे आप . ठा. अमर सिंह को आप कुछ भी समझे उनके बारे में कैसी भी धारणा रखते हो लेकिन उनकी जीवटता का मैं कायल हो गया हूँ . मौत को हरा कर और गुर्दा प्रत्यारोपण करा कर इतनी ऊर्जा को अपने अन्दर समेटे एक कमाल का व्यक्तित्व है . जिस तरह की उनकी सर्जरी हुई है और कोई होता तो उसे सालो लग जाते सामान्य जीवन व्यतीत करने में लेकिन उनकी सक्रियता युवाओं को एक चुनोती है . उनसे उनके ब्लॉग के बारे में मैने बात की और यह भी कहा कि कभी कभी मै चुटीले कमेन्ट करता हूँ . तो उन्होंने कहा पढ़िए मैं जबाब दूंगा .
और दुसरे थे स्वामी चिन्मयानन्द . स्वामी जी नए नए ब्लोगर है . स्वामी जी उच्च शिक्षित व्यक्तित्व है और भारत के गृह राज्यमंत्री रह चुके है . राम जन्म भूमि आन्दोलन से सक्रिय भूमिका निर्वाहन करने वाले स्वामी जी से मिल कर एक सुखद अनुभुति प्राप्त होती है . स्वामी जी के ब्लॉग पर मैंने पहली टिप्पणी की थी यह बात स्वामी जी को याद है . शायद इसे कहते है टिप्पणी पावर
खैर एक यादगार दिन था. मैं इन लोगो से मिला लेकिन एक ब्लोगर की हैसियत से आखिर मैं इनसे वरिष्ट जो ठहरा . वरिष्ट ब्लोगर हूँ मैं इन दोनों हाई प्रोफाइल ब्लोगरो से
बिल्कुल सही जी,
जवाब देंहटाएंआप वरिष्ठ हैं दोनों से
बी एस पाबला
बधाई हो धीरु जी
जवाब देंहटाएंवरि्ष्ठता के लिए और पोस्ट के लिए भी।
बिलकुल सही कहा भाई साहब..
जवाब देंहटाएंअब स्वामी जी को ब्लॉगजगत के दाँवपेंच सिखाने की जिम्मेदारी आपकी..!
वैसे ये नहीं बताया, कि ये लोग केवल आपसे मिलने ही आये थे, या किसी और कार्य से.
धीरू भैया, आप तो वरिष्ठ दिग्गज बन गये।
जवाब देंहटाएंअमर जी तो ठाकुर बिरादरी को इकट्ठा कर रहे हैं आजकल. इसी कैम्पेन में तो नहीं आये थे. लेकिन आप इनसे सीनियर तो हैं ही. रैगिंग तो नहीं की इनकी.
जवाब देंहटाएंबधाई।
जवाब देंहटाएंदो नव प्रस्फुटित ब्लागरों से मिलने के यादगार दिन की बधाई!
जवाब देंहटाएंSwagat hai
जवाब देंहटाएंkabhi inka pocast le hee loonga
जवाब देंहटाएंकोई कामेंट नही जी
जवाब देंहटाएंओहो!!!
जवाब देंहटाएंवाह जी, आप तो वरिष्ट हैं ही..इसमें क्या शक!
जवाब देंहटाएंधीरू भाई,
जवाब देंहटाएंअमर सिंह जी के संगठन में शामिल होने का कहीं इरादा तो नहीं...या फिर अमर सिंह जी को ही अपने संगठन में शामिल कर रहे हैं...
जय हिंद...
रपट अधुरी अधुरी सी लग रही है. फिर भी ब्लॉगर मिलन की बहुर बहुत बधाई. वरिष्टता की भी :)
जवाब देंहटाएंmilte rahne se pyar badhta hai Dhiru bhai
जवाब देंहटाएंबधाई हो जी !
जवाब देंहटाएंआखिर आपने भी लघु ब्लोगर सम्मलेन आयोजित कर लिया :)
http://janokti.feedcluster.com/
जवाब देंहटाएंaapka blog yahan bhi see this
यह मुलाक़ात बहत अच्छी लगी.... अमर सिंह जी के जीवटता को सलाम....
जवाब देंहटाएंaap bareilly me kahan rahte hain ham sochte hain ham bhi ek blogger se mil len ham paas hi me tilhar me rah rahe hain aajkal
जवाब देंहटाएंमुलाकात का किस्सा हमसे बांटने का शुक्रिया ।
जवाब देंहटाएं