गुरुवार, अक्तूबर 01, 2009

२ अक्टूबर - आज का नंगा सच

 हेलो बापू
कैसे है आप ? आप की कृपा से हम लोग तो बहुत मौज से है । आपका जन्मदिन आ ही गया समझो ,कल  है । बहुत बिजी हूँ आपके जन्मदिन पर होने वाली छुट्टी को कैसे सेलिव्रेट करू यह सोअच कर । आपके जन्मदिन पर होने वाली पूरी छुट्टी यह बताती है की आपने जरुर कुछ अच्छे से काम किये होंगे । काश ऐसे आप जैसे ४ या ५ लोग और हो जाते तो छुट्टी और मिलती ।
बापू एक बात समझ में नहीं आती उस दिन ड्राई डे क्यों होता है ,बहुत परेशानी होती है । पहले से ही इंतजाम करना पड़ता है पिछले साल बहुत परेशानी हुई थी ।
यह है मन की बात जो अधिकांश लोगो के मन में उमड़ रही होगी । यह सच है की अगर सार्वजानिक अवकाश न हो तो २ अक्टूबर का इंतजार कोई न करे । आखिर अभी कल या परसों हम लोग शहीद भगत सिंह का जन्मदिन याद नहीं रहा क्यिंकि उस दिन छुट्टी नहीं होती।
यह सच है नंगा सच और सच के सिवा कुछ नहीं । हम भूल चुके है बापू को .लाल बहादुर शास्त्री को , और इसके जिम्मेदार हम खुद है ।
कहा जाता है  अपने बुजर्गो को भूलने वाली कौमे बहुत जल्दी भुला दी जाती है


9 टिप्‍पणियां:

  1. ड्राई डे के दिन पहले से कोटा तैयार कर लेना चाहिए ...... ताकि सूखे का सामना न करना पड़े.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सशक्त लेख रहा आपका।

    जवाब देंहटाएं
  3. अब क्या कहे धीरू भाई, हम तो पीते भी नही, ओर हमारे यहां छुट्टी भी नही, ओर अलग अलग तरह की स्कांच ओर वाईन , रम भी काफ़ी पडी रहती है,शाय्द बापू का जन्म दिन मनाये तो कोटा रखना पड सकता है;)

    जवाब देंहटाएं
  4. ड्राई डे तो होता ही है अब तो आंसू भी नही आते ।

    जवाब देंहटाएं
  5. बड़ी मारक बात कह गये महाराज!!

    जवाब देंहटाएं
  6. Aajkal to jeevit ma-baapu ko hi bhula dene ka daur hai.

    जवाब देंहटाएं
  7. कहा जाता है अपने बुजर्गो को भूलने वाली कौमे बहुत जल्दी भुला दी जाती है >>> बहुत सही।

    जवाब देंहटाएं
  8. आपके व्यंग की धार आज बहुत पैनी है ......... दर्द नज़र आ रहा है जो वाजिब है .......

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा