शुक्रवार, दिसंबर 31, 2010

इस सदी के दूसरे दशक का पहला साल मुबारक हो .

इस सदी के दूसरे दशक का पहला साल मुबारक हो .
------------------------------------------------------------------------------------------------------
कल भी वही सूरज उगेगा  
कल भी वही दिन निकलेगा 
नही होगा तो सिर्फ कलेंडर 
जो आज दीवार पर लगा है 
------------------------------------
एक नया साल उम्मीदे जगाता है 
एक नया साल सपने  दिखाता है 
और वह  पैदा करता है आशाये 
जो जीने की राह आसान बनाता है 
-----------------------------------------------





14 टिप्‍पणियां:

  1. नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  2. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें..
    अभी आपक फोटो देखा तो गड़करी जी की छवि का आभास हुआ.. :)

    जवाब देंहटाएं
  3. बस इतना ही कह सकता हूँ ...

    इस रिश्ते को यूँही बनाये रखना,
    दिल में यादो के चिराग जलाये रखना,
    बहुत प्यारा सफ़र रहा 2010 का,
    अपना साथ 2011 में भी बनाये रखना!
    नव वर्ष की शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  4. सुदूर खूबसूरत लालिमा ने आकाशगंगा को ढक लिया है,
    यह हमारी आकाशगंगा है,
    सारे सितारे हैरत से पूछ रहे हैं,
    कहां से आ रही है आखिर यह खूबसूरत रोशनी,
    आकाशगंगा में हर कोई पूछ रहा है,
    किसने बिखरी ये रोशनी, कौन है वह,
    मेरे मित्रो, मैं जानता हूं उसे,
    आकाशगंगा के मेरे मित्रो, मैं सूर्य हूं,
    मेरी परिधि में आठ ग्रह लगा रहे हैं चक्कर,
    उनमें से एक है पृथ्वी,
    जिसमें रहते हैं छह अरब मनुष्य सैकड़ों देशों में,
    इन्हीं में एक है महान सभ्यता,
    भारत 2020 की ओर बढ़ते हुए,
    मना रहा है एक महान राष्ट्र के उदय का उत्सव,
    भारत से आकाशगंगा तक पहुंच रहा है रोशनी का उत्सव,
    एक ऐसा राष्ट्र, जिसमें नहीं होगा प्रदूषण,
    नहीं होगी गरीबी, होगा समृद्धि का विस्तार,
    शांति होगी, नहीं होगा युद्ध का कोई भय,
    यही वह जगह है, जहां बरसेंगी खुशियां...
    -डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

    नववर्ष आपको बहुत बहुत शुभ हो...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर प्रस्तुतिकरण.....नया साल मुबारक हो।

    जवाब देंहटाएं
  6. धीरू जी!
    इंसान इसी उम्मीद और मुग़ालते में जी लेता हैऔर नई चीज़ को पिछले से बेहतर मान लेता है..
    शुभकामनएँ समस्त परिवार के लिये!!

    जवाब देंहटाएं
  7. खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.

    अनगिन आशीषों के आलोकवृ्त में
    तय हो सफ़र इस नए बरस का
    प्रभु के अनुग्रह के परिमल से
    सुवासित हो हर पल जीवन का
    मंगलमय कल्याणकारी नव वर्ष
    करे आशीष वृ्ष्टि सुख समृद्धि
    शांति उल्लास की
    आप पर और आपके प्रियजनो पर.

    आप को सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
    सादर,
    डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  8. धीरू जी ...आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष मंगलमय हो ...

    जवाब देंहटाएं
  9. आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा