रविवार, मार्च 14, 2010

दंगे से तो नहीं मरे लेकिन भूख से जरुर मरेंगे बरेली के लोग - कर्फ्यू के कारण


अभी तक आप लोगो ने गंभीरता से नहीं लिया बरेली के कर्फ्यू के समाचारों को .......


बी बी सी में प्रकाशित खबर देखे . अभी भी हम मौत से लड़ रहे है .भूख से मर जायेंगे लोग अगर 

कर्फ्यू नहीं हटा . स्थिति तनावपूर्ण लेकिन  नियंत्रण [? ] 


बरेली में फिर भड़की हिंसा, कर्फ़्यू जारी

बरेली में आगजनी
बरेली में दो मार्च को सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी
उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में कर्फ़्यू के बावजूद शनिवार को एक बार फिर सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी. शहर के प्रमुख कुतबखाना चौराहे के नज़दीक सब्ज़ी मंडी में दंगाइयों ने क़रीब 20 दुकानों में आग लगा दी.
शहर में शनिवार को कर्फ़्यू का 12वाँ दिन है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शहर के सभी स्कूल, कॉलेजों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं और उपद्रवग्रस्त इलाकों में हैलीकॉप्टर से निगरानी रखी जा रही है.
अधिकारियों के अनुसार हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में कर्फ़्यू में तब तक ढील नहीं दी जाएगी, जब तक वहाँ हालात सामान्य नहीं हो जाते. शहर के छह में से चार थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगा है.
स्थिति तनावपूर्ण
स्थिति पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
इससे पूर्व, भीड़ को उकसाने के आरोप में गिरफ़्तार बरेलवी धड़े के मौलाना तौकीर रज़ा ख़ान को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया.
मौलाना की रिहाई के विरोध में संजय नगर और सुभाष नगर से बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतर आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी. भीड़ ने चार थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू का उल्लंघन किया. कुछ इलाक़ों में भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया.
प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस के गोले छोड़े और रबड़ की गोलियाँ दागी.
उल्लेखनीय है कि दो मार्च को जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान शहर में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी, इसके बाद शहर में लगातार तनाव बना हुआ है


4 टिप्‍पणियां:

  1. jab tak hindoo apni saamoohik shakti ka ahsaas nahi krayenge yahi sab hota rahega aur haan ndtvwebsite walon ne apne kamre me baithkar bata diya ki maulan kii rihai ke baad bajrangdal ke kaaran backlash ke baad bawal hua...

    जवाब देंहटाएं
  2. स्थिति तो चिंताजनक है ही .. प्रशासन इसे गंभीरता से क्‍यूं नहीं लेता ??

    जवाब देंहटाएं
  3. BLOG KA PUMPHLET ACHCHA LAG RAHA HAI, ISKI DEMAND BHI THI. THANKS......BARELY KE HALAT SUDHREY ISKI KAAMNA KARTA HUN.

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा