बुधवार, जुलाई 15, 2009

शेर सिंह --- एक चालू आदमी .........1

आपको कुछ ऐसे लोग मिलते है जो आपको हमेशा याद रहते है अपनी अच्छाई के साथ या अपनी बुराई के साथ । ऐसे ही थे एक शेर सिंह आप बताये उनेह किसलिए याद किया जाए ।

शेर सिंह एक जमींदार परिवार से है । बहुत ही चालू व्यक्तित्व के स्वामी , उनकी एक खटारा जीप थी। कबाडी भी लेने से पहले सोचे । लेकिन एक सरदार जी फस गए जीप लेने को तैय्यार थे , सौदा पट गया लेकिन शेर सिंह ने कहा सरदार जी गाड़ी आपकी हुई लेकिन एक परेशानी है अगर शेर सिंह की कोठी से गाड़ी खीच के ले जाओगे तो मेरी बहुत बदनामी होगी इसलिए तुम्हे गाड़ी तो सही करानी है ऐसा करो यही सही करा लो फ़िर चला कर ले जाना । सरदार जी मान गए । उन्होंने शेर सिंह के घर पर गाड़ी समल्बाही ।

जब सही हो गई सरदार जी लेने आए और कहा अच्छा गाड़ी ले जाऊ । शेर सिंह बोले तुम कौन तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी गाड़ी छूने की । सरदार जी समझे वह मज़ाक कर रहे है बोले मेने खरीदी है । शेर सिंह बिफर गए और चीखे किसी साले में ओकात है जो शेर सिंह की जीप खरीदे , लौंडो लाओ बन्दूक पकडो साले को । इतने सुनते ही सरदार जी अपनी जान बचा कर भाग गए और वह जीप कई साल शेर सिंह शान से चलते रहे ।

ऐसे कई और किस्से है शेर सिंह के जो फिर कभी ।

11 टिप्‍पणियां:

  1. मजेदार.. शेर सिंह जी जिन्दाबाद..

    जवाब देंहटाएं
  2. यह तो कोई मंत्री ही होगा..
    बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  3. नाम - शेर सिंह
    वल्द - शम्शेर सिंह
    निवास - शेरों वाली हवेली
    काम - कभी किया ही नहीं.

    जवाब देंहटाएं
  4. विश्वास नहीं होता , ऐसे भी लोग हैं ?

    जवाब देंहटाएं
  5. ese sher singh is duniyan me bahut hai jinka kaam sirf dusro ko thgna ke sivay kuchh nahi .

    tippni box me paste nahi ho raha islie hindi me tippni nahi kar paaye

    जवाब देंहटाएं
  6. इनको तो मंत्री-संत्री होना चाहिये।

    जवाब देंहटाएं
  7. ऐसे भी लोग हैं विश्वास नहीं होता .......... पर ये दुनिया है हर तरह के लोग होते हैं............

    जवाब देंहटाएं
  8. बड़े इप्म्रेसिव हैं शेर सिंह जी। पर उन जैसा बनने की मन में नहीं है।

    जवाब देंहटाएं
  9. HA HA HA MAJAA AAGAYAA BAHOT HASI AAYEE DHERO BADHAAYEE SHER SINGH JI KE LIYE...

    जवाब देंहटाएं
  10. यो तो कोई मन्त्री लाग रिया है या बड्डा नेता दीखे है.

    जवाब देंहटाएं
  11. मेरा पक्‍का वि‍श्‍वास है ऐसे शेर को भी सवा सेर जरूर मि‍लेगा।

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा