सोमवार, मार्च 09, 2009

होली .....अपनी तो बिना रंग मनेगी होली

होली का हुडदंग ,उल्लास मुझे लुभा नही रहा । इस त्यौहार जिसमे गम भी खत्म मान लिए जाते है एक गम मुझे सता रहा है विछोह का । पहली बार मेरी बेटी इस होली पर हमारे साथ नही है , वह हास्टल मे है सिर्फ़ क्लास सेवेन मे ।

पिछले साल तक होली पर हमारे यहाँ एक भूचाल सा मचा रहता था। कैसे रोकते थे एकादशी से उसे रंग खेलने से बड़ी मुश्किल होती थी । बड़ी सी पिचकारी ,रंग गुलाल ,पानी उसके हथियार हुआ करते थे होली खेलने के । उस समय उसके चहरे पर आई हसीं आज भी मेरे सामने तैर रही है । और वह हसीं आज मुझे ............ रही है ।

मेरे पापा जी इस होली पर खामोश से है कह रहे है तुम लोग नैनीताल चले ही जाओ लेकिन स्कूल वाले मिलने की इजाजत नही दे रहे । यह एक परीक्षा है हमारे सब्र की । खैर ...........

फिर भी होली की आपको बहुत बहुत बधाई । यह रंग बिरंगा त्यौहार आपके जीवन को रंग विरंगा करे और मेरे को भी ।

8 टिप्‍पणियां:

  1. chinta na karin, bas rangon mein doob kar sab kuch bhool jaayen,आपको और आपके परिवार को होली की शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. पोस्ट पर टपकते होली के रंगों में ही ध्यान लगायें। मुबारक।

    जवाब देंहटाएं
  3. भाई आपके दुःख में सहभागी हूँ .

    जवाब देंहटाएं
  4. बिटिया तभी खुश होगी, जब आप खुश रहोगे. यह सब तो जीवन चक्र है..दिल दुखता है मगर इत्ती मायूसी..भाई मेरे, आप नहीं संभलोगे तो सबको संभालेगा कौन????

    होली की बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  5. बेटी घर की रौनक होती है ... उसकी कमी खलनी स्‍वाभाविक है ... पर जीवन भी चलते रहने का नाम है ... पढाई पूरी कर बेटी घर तो आएगी ही ... होली की ढेरो शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  6. बिटिया होस्टल में अपनी सहेलियों के साथ होली मना लेगी , यही सोच कर खुश रहे और उमंग के साथ होली मनाये |
    होली की रंग बिरंगी शुभकामनाये |

    जवाब देंहटाएं
  7. आपको और आपके परिवार को होली की रंग-बिरंगी ओर बहुत बधाई।
    regards

    जवाब देंहटाएं
  8. आपको तथा आपके पुरे परिवार को मेरे तरफ से होली की ढेरो बधईयाँ और शुभकामनाएं.... गुजिया और जलेबी के साथ...बधाई

    अर्श

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा