बहुत दिनों से व्यस्त था गाहे वगाहे ब्लॉग पर आता था पढ़ता था और चला जाता था . एक व्यक्ति को कई भूमिका निभानी पड़ती है तो समय का अकाल तो पड़ता ही है . अभी हमारे यहाँ पंचायत का चुनाव चल रहा था . हमारे बहुत से साथी चुनाव का सामना कर रहे है कई दिन उनके प्रचार में लगा रहा .उधर घर की जिम्मेदारी भी है और एक नया व्यापार भी समय ले रहा है उसका निर्माण भी चल रहा है वारिश और बाढ़ की वजह से हम पिछड़ गए है दीपावली का सुनहरा सीजन हाथ से निकल ही गया है .
इसी कशमश में आराम की सोच ही रहा था अचानक आज सुबह घर में ही फिसल गया . घुटने में काफी चोट आई है एक्स रे में पता चला लिंग्मेंट डैमेज हो गया है यह मुझे डाक्टर ने बताया .मुझे नहीं मालूम यह क्या है . लेकिन बहुत दर्द है असहनीय ...... प्लास्टर की जगह आजकल चलने वाले बेल्ट कस दिए है तीन हफ्ते के लिए . डाक्टर का तो कहना है पूरा आराम करो नहीं तो आपरेशन की नौबत आ सकती है . खैर मुझे दर्द से ज्यादा चिंता अपने पेंडिग कामो की है . अगले दो दिन तक तो मैं आराम को तबज्जो नहीं दे सकता . जो होगा देखा जाएगा .
ब्लॉग पर आने के बाद मैंने अपना हर सुख दुःख यहाँ पर शेयर किया है . उसी कड़ी में एक नया दुःख लिख रहा हूँ . आपकी सदभावनाए एक टानिक का काम करती है . या कहें बिना साइड इफेक्ट की पेन किलर होती है .
अपने शरीर का खयाल रखें जल्दी स्वस्थ हों...
जवाब देंहटाएंdhiru bhayi sbse pehle to ghutne ke drd ke liyen hm afsos jtate hen or khuda se yhi ummid he ke jldi thik ho jaaye fir dusre is andaze byaan pr hardik bhdyayi bhit khub andaaz he miyaa lge rho munna bhayi. akhtar khan akela kota rajsthan
जवाब देंहटाएंलिगामेंट वह मांसपेशियां होती हैं जो हड्डी को जोड़ कर रखती हैं।
जवाब देंहटाएंकभी कभी चोट लगने से लिगामेंट टूट जाते हैं जिन्हे आपरेशन करके जोड़ा जाता है। आपकी चोट गंभीर नहीं है,इसलिए आराम करने कहा है। आगे कोइ आर्थोपैडिक्स विशेषज्ञ ही बता सकते हैं। आप आराम कीजिए और जल्दी ठीक होकर काम संभालिए।
हम आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
आप शीघ्र ही स्वस्थ हों।
जवाब देंहटाएंभाई धीरू सिंह जी,
जवाब देंहटाएंस्वास्थ्य का ध्यान रखें।
शीघ्र स्वास्थ्यलाभ हेतु शुभकामनायें।
आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। शुभकामनाएँ |
जवाब देंहटाएंधीरु भाई! जल्द स्वास्थ लाभ कर वापस आओ, इस आभासी जगत में!
जवाब देंहटाएंधीरू जी ... अपना ख्याल रखें ... आराम करें .... और जल्दी ही स्वस्थ हो कर दुबारा काम पर आएँ .. ब्लॉग पर आएँ ... शुभकामनाएँ ...
जवाब देंहटाएंशरीर अपने आप में एक डॉक्टर होता है इसलिए अगर मन में विश्वास हो तो कोई भी दुःख ज्यादा दिन नहीं रह पाता है | वैसे भी आप एक बहादुर इंसान हैं आशा है आप जल्द स्वस्थ हो जायेंगे और यही कामना है भगवान से ...
जवाब देंहटाएंअरे भाई, अपना ध्यान रखिये. बाढ आदि विपदायें तो हमारे हाथ में नहीं हैं परंतु जितना भी है उसके बारे में सचेत रहने की आवश्यकता है।
जवाब देंहटाएंआशा है आप शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे॥
जवाब देंहटाएं