वसीम साहब की नाखुशी का कारण कामनवेल्थ गेम के लिए निकली बैटन के नाम से है . क्वींस कहें जाने को वह गुलामी का प्रतीक मानते है . वह चाहते इस बेटन का नाम कामन मेन बेटन होना चाहिए . उन्होंने इस बात को अपने तरीके से दो शेरो में कहा-
कदम जब आपसी सहयोग की खातिर बढ़ाये थे
तो हिस्सेदारियों में सब बराबर क्यों नहीं रहते
हमें यह पूछने का हक है हम आज़ाद भारत है
क्वीन बेटन को कामन मैन बेटन क्यों नहीं कहते |
क्वीन बेटन को हाथो हाथ लेने पर ख्याल आया
आवामी चीज़ रानी बनकर क्यों भारत में आती है
गुलामी जिस्म की रहती है जंजीर कटने तक
गुलामी जेहन की बड़ी मुश्किल से जाती है |
झाँसी में वसीम बरेलवी को सुनने के लिये सुबह 4 बजे तक जागे थे । गज़ब का लिखते हैं । छोटा और सशक्त, चीरता हुआ जेहन तक । यदि आप उनकी कड़ी चला सकें तो इनायत होगी । ऑडियो हो तो सोने पर सुहागा ।
जवाब देंहटाएंबेहद उम्दा शेर ..................और बात सटीक कही है वासिम साहब ने !
जवाब देंहटाएंआपका आभार उनकी बात हम तक पहुँचाने के लिए !
वासिम = वसीम !
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबेहद खूबसूरत भावपूर्ण शेर. साँझा करने के लिए आभार.
जवाब देंहटाएंवसीम साहब के कलाम के तो हम पहले से ही फ़ैन हैं।
जवाब देंहटाएंगुलामी नहीं जा सकती हमारी, और हमें तो इन कॉमनवैल्थ खेलों से ही सख्त ऐतराज है।
बाकी आपकी आज वाली पोस्ट का बेस्ट पार्ट "सौभाग्य"(कटा हुआ सौभाग्य strikethrough) लगा।
nice
जवाब देंहटाएंगुलामी जिस्म की रहती है जंजीर कटने तक
जवाब देंहटाएंगुलामी जेहन की बड़ी मुश्किल से जाती है |
जनाब वसीम बरेलवी के तो हम भी फेन हैं, जितना खूबसूरत लिखते हैं, उतना ही खूबसूरत अंदाज़े बयाँ भी है,
शुक्रिया आपका
कभी बाबा नागर्जुन ने व्यंग्य किया था-
जवाब देंहटाएंआओ रानी हम ढोयेंगे पालकी
गुलामी जिस्म की रहती है जंजीर कटने तक
जवाब देंहटाएंगुलामी जेहन की बड़ी मुश्किल से जाती है
बहुत सही!
गुलामी जिस्म की रहती है जंजीर कटने तक
जवाब देंहटाएंगुलामी जेहन की बड़ी मुश्किल से जाती है |
jay ho
Vaseem saabah ne sach kaha hai ... jehan se gulaami jaldi nahi jaati ...
जवाब देंहटाएंvaise bhi angezon ke baad ham GANDHI parivaar ki gulaami kar rahe hain ... bhrash netaaon ki gulaami kar rahe hain ... hamen kya fark padhta hai ...
प्रवीण जी की बात को मेरी भी बात मानी जाय।
जवाब देंहटाएंjawab nahi...bahut sundar aur bahut sahi bat kahi hai waseem sahab ne.....abhar dheeru ji bhaisahab...!!
जवाब देंहटाएं