सोमवार, अगस्त 17, 2009

आज एक साल का हो गया मै ब्लॉग की दुनिया में

एक साल सिर्फ़ एक साल नही नही पूरा एक साल हो गया मुझे अपना दरवार जमाये हुए । आज ही के दिन मैने पहली पोस्ट लिखी आज ही के दिन मै ब्लोगर बना । एक साल कोई उपलब्धि तो नही लेकिन निरंतरता के हिसाब से मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात है । आज तक इतना लगके कोई काम नही किया सिवाय खाने सोने के ।

इन एक साल में बहुत कुछ परिवर्तन महसूस हुआ मुझे । रोज़ १० से २० अलग अलग लोगो के विचार ब्लॉग के माध्यम से जान कर मेरी सुप्त्प्राय बुद्धि में एक करंट सा प्रवाहित हुआ । सच में सोच में एक नया उत्साह सा जगा है । मानसिक उठापटक से विचारो में धार तो लगी है । स्वतः सुखाय लिखने से शुरू सफर एक जिम्मेदारी में तब्दील हो जाता है जब लोग उसे पढ़ते है और उस पर टिप्पणी करते है ,सराहते है और हां कभी कभी कोसते भी है ।

कभी कभी लगता है कि मै भी कुछ है मुझे भी लोग जानते है देश और विदेश में भी । और ऐसे महानुभावो के सानिध्य में मै हूँ जिन्हें मैने देखा तो नही लेकिन उनेह जानता जरूर हूँ । क्या कहू लेकिन एक परिवर्तन तो है ही , निश्चित तौर पर ब्लोगिंग मानसिक क्षमता को और सक्षम बनाता है ।

इस एक साल में मुझे कई विशिष्ट व वरिष्ट ब्लोगरो का स्नेह मिला है जिसका मुझे गर्व है । मै सभी अपने पढने वालो को धन्यबाद देता हूँ जिनके स्नेह के कारण ही ब्लॉग कि दुनिया में रह पाया हूँ । आपका आर्शीवाद ऐसे ही मिलता रहे जिससे मै इस दुनिया मै भी आबाद रह सकू ।

18 टिप्‍पणियां:

  1. मुवारक हो........लगे रहो भाई ....लम्बा सफ़र है.

    जवाब देंहटाएं
  2. बधाईयाँ… आप लगातार लिखते रहें यह शुभकामना…

    जवाब देंहटाएं
  3. सबसे पहले तो आपको आपके ब्लॉग की प्रथम वर्ष गांठ की बधाई और शुभकामनाएँ |
    आशा और उम्मीद है आप इसी तरह लिखते रहेंगे | पढने को तो हम है ही |

    जवाब देंहटाएं
  4. जुग जुग जिए बिलाग आपका
    बजता रहे यूँ ही राग आपका

    धीरू भाई बहुत बधाई
    ब्लॉग रहे बेलाग आपका

    पर हमें यह बताया जाय कि बुजुर्गों को एक जगह टिकने क्यों नहीं देते हो जी :)

    जवाब देंहटाएं
  5. बधाई स्वीकारें. अब तो पक्के ब्लॉगर हो गए हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत शुभकामनाऐं.. अगला साल और बेहतर हो..

    जवाब देंहटाएं
  7. ब्लागिंग में सफलता पूर्वक पहला साल पूरा करने के लिए बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  8. आपको बहुत बहुत बधाई धीरू जी। शुभकामनाएं इस सफर पर मजबूत कदमों के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  9. अरे, बहुत बधाई मित्र! साल गुजार लिये मानो खूंटा जम गया!

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बहुत बधाई इस निरंतरता के लिए बड़े भाई... सालगिरह की बधाई इस छोटे भाई के तरफ से भी स्वीकार करें... आपकी बातें सामाजिक और कटु सत्य को लेकर होती है जो खासकर मुझे तो बहुत पसंद है ...


    अर्श

    जवाब देंहटाएं
  11. ब्‍लॉगिंग में हिन्‍दी की
    आपका धैर्य के साथ जमा रहना
    अच्‍छा लगता है।

    जवाब देंहटाएं
  12. अगला वर्ष ढेर सारी टिपणियां समेट लाए, यही मंगल कामना और एक वर्ष पूर्ण करने पर बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह! सफलता पूर्वक ब्लागिंग में एक साल पूरा करने के लिए बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  14. बधाई अब घुटनो के बल चलने का समय खत्म हुआ . तनकर चलिये ।

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा