बेचारे जसवंत सिंह की किताब क्या अडवानी जी के ब्यान जो जिन्ना की मजार पर दिया था से ज्यादा घातक है . अगर जिन्ना की हकीकत ब्यान करना अपराध है तो जसवंत सिंह को सजा और अडवानी जी को प्रधानमंत्री वेटिंग और नेता प्रतिपक्ष बनाना इन्साफ के साथ दोगलापन नहीं . लगता है भाजपा के बारे में कहागया सत्य है कि वहां पर तानाशाही हावी है
जसवंत सिंह जो भाजपा के संस्थापक सदस्य है को अपमानित करके अलोकतांत्रिक तरीके से भाजपा से निकालना इस बात का प्रमाण है भाजपा में लोकतंत्र नहीं और इस समय के नेताओ में इतनी छमता नहीं वह अपने को साबित करे इसलिए पुराने स्थापित व्यक्तित्व को बेईज्ज़त कर उनेह हटा रहे है या यह कहे बड़ी लाइन तो खीच नहीं सकते लेकिन बड़ी लाइन को मिटा कर अपने को बड़ा साबित करने पर लगे है . और राजनाथ सिंह जैसे बिना धरातल के राष्ट्रीय नेता भाजपा को मिटाने का संकल्प कर चुके है .
आपकी बात से १००% सहमत ! लगता है भाजपा अपना सूपड़ा साफ़ करवा कर ही रहेगी |
जवाब देंहटाएंभैया, कौन से तानाशाह की बात कर रहे हो, अगर बीजेपी में कोई ताना शाह होता तो ये सारे के सारे जोकर इस तरह की हरकते करते फिरते ?
जवाब देंहटाएंअभी चलेगी यह जूतमपैजार। सारी ऊर्जा जब थक कर निकल जायेगी, तब मामला सलटेगा।
जवाब देंहटाएंजहां पर नेताओं का तिरस्कार हो, वह पार्टी देश का क्या उद्धार करेगी:(
जवाब देंहटाएंसब neta एक doosre को kaatne पर लगे हैं ..... bhaajpa का patan ऐसे ही hona है
जवाब देंहटाएं