सोमवार, अगस्त 18, 2008

कवियो के लिए

अपनी कलम को हथियार बना

शब्दों में बारूद भरे

सोया समाज राख समान

उसमे कुछ आग लगे

ज्योती को भड़का कर

क्रांती जवाला प्रजवलित करे

कवियो तुम समाज सुधारक

नहीं तुम विदूषक निरे

समय आ गया संघर्षो का

आओ तुम नेतृत्व करो

हास्य -परिहास श्रृंगार को

कुछ दिन को विश्राम दो

लोकतेंत्र के तीनो स्तम्भ

अपने आप ही हिल रहे

अनजाने भय के कारण

समाज भी है डरे हुऐ
सुबिधाओ की बहुतायत में
गुलामी की ओर बहे
रोकना होगा इस धारा को
डट के चट्टानों की तरह

yah kavita hai mera vichaar DHEERU SINGH

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा