गुरुवार, अगस्त 25, 2011

लोकपाल बिल खारिज , सरकार आज लायेगी भ्रष्टाचार संरक्षण बिल

अभी अभी सभी राजनैतिक दलों  की  बैठक  में  यह  निर्णय  लिया गया है की देश की वैश्विक पहचान को बचाने के लिए तुरंत एक बिल पास किया जाए जिसको कहा जाएगा भ्रष्टाचार संरक्षण बिल  

बैठक समाप्त होने  बाद एक साझा ब्यान में यह कहा गया है लोकपाल जैसे फ़ालतू बिल देश के विकास में बाधक है . ४२ सालो से यह बिल नही है तभी देश आज तक तरक्की कर रहा है . और जन लोकपाल बिल की मान्ग करने वाले हताश और निराश लोगो की टोली है जो देश और दूसरो की तरक्की बर्दाश्त नही कर पा रहे है . सिर्फ़ दो ,चार या दस लाख लोगो का यह आन्दोलन पूरे भारत की जन्संख्या का .०००१% भी नही है . इसलिये इस राष्ट्र विरोधी हरकत को तुरन्त बन्द करने की हिदायत की गई है . 

इस बिल का ड्राफ़्ट  तैयार करने के लिये एक कमेटी बनाई गई है जिसमे मुख्य रूप से चिदम्बरम . कपिल सिब्बल , अरुन जेटली ,लालु यादव , सुषमा स्वराज , ए राजा , कलमाणी आदि मुख्य रूप से शामिल रहेंगे .

प्रधान मंत्री ने इस बिल को अपने कार्यकाल का सबसे अहम बिल स्वीकार किया है . उनहोने कहा है यह बिल देश की तरक्की को और आसान करेगा . लोकपाल जैसे स्पीड बेकर को भुलाने से ही देश सोने की चिडिया बनने के हाइ वे पर फ़ुल स्पीड से दौडेगा . 

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

शेष आगे ........ समय समय पर इस बिल के बारे मे चर्चा होती रहेगी 

8 टिप्‍पणियां:

  1. देश को भी सुखद भविष्य का अधिकार मिले।

    जवाब देंहटाएं
  2. ha ha ha ... sahee bill
    sanrakshan ......?sarkar ke liye behad jarooree kadam . apane ko bachae rahane ke liye.
    Janata ka kya? mare khape ....

    जवाब देंहटाएं
  3. भ्रष्टाचार संरक्षण बिल लाना जरूरी है .. ताकि भ्रष्‍टाचार जन जन तक पहुंच सके !!

    जवाब देंहटाएं
  4. जसपाल भट्टी वाला लोकपाल बिल संसद पेश होना चाहिए :)

    जवाब देंहटाएं
  5. वैसे अभी तक ये लोग कर भी क्या रहे थे....बस बिल लाने की ही कसर थी..

    जवाब देंहटाएं
  6. Abhi tak bina bill ke kar rahe the ... Shayad gair kaanooni n ho isliye Aisa bill laana jaroori hai is sarkaar ke liye... Lajawaab vyang hai Dhiru Bhai...

    जवाब देंहटाएं
  7. लो जी उधर ग़द्दाफ़ी भागा, इधर अन्ना ने भी आधी जंग तो जीत ही ली। आगे-आगे देखिये होता है क्या!

    जवाब देंहटाएं
  8. धीरू भाई, जन्‍मदिन की ढेर सारी बधाई।

    अब बताइए, कब खिला रहे हैं मिठाई।
    ------
    नमक इश्‍क का हो या..
    पैसे बरसाने वाला भूत...

    जवाब देंहटाएं

आप बताये क्या मैने ठीक लिखा